नोएडा: कॉलेजों में ऑनलाइन ऑर्डर पर ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह के 9 शातिर गिरफ्तार

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना सेक्टर 126 पुलिस टीम ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम को इनके पास से भारी मात्रा में देशी विदेशी ड्रग्स बरामद हुए है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 25 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का मुख्य सरगना अक्षय कुमार. उसकी पत्नी थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है. अक्षय थाईलैंड से OG नामक ड्रग्स को यहां सप्लाई करता है, जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान निवासी नरेंद्र राजस्थान से देशी गांजे को सप्लाई करता है.

इस गैंग ने अपने साथ नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को भी अपने साथ जोड़ रखा है, जिसके सहारे ये लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करते थे. छात्रों का जब डिमांड आता तब मादक पदार्थों के डिलीवरी के लिए प्राइवेट राइडर तैयार किए जाते थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी सागर नामी निजी यूनिवर्सिटी में एमबीए का छात्र है. वहीं, दूसरा आरोपी आदित्य भी उसी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी का छात्र है, जबकि दो अन्य आरोपी भी उसी यूनिवर्सिटी में छात्र है.

ये चारों आरोपी छात्र अपने यूनिवर्सिटी के साथ नोएडा के अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे, जिसके लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से अलग-अलग लोगों से ड्रग्स मंगवाते थे.

पुलिस अबतक इस गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, चार आरोपियों को पुलिस ने फरार बताया है, जिसमें एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी है. बताया जा रहा है कि नाइजीरियन मूल के निवासी से भी ये लोग गांजा लिया करते थे. पुलिस अब इन चारों की तलाश में जुट गई है.

डीसीपी ने क्या बताया?

डीसीपी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि चार छात्रों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो आसपास यूनिवर्सिटी, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में ड्रग सप्लाई करते थे. इनके पास से हाई क्वालिटी के कई ड्रग बरामद हुए हैं. ये लोग ऑन डिमांड कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करके मोटी रकम वसूलते थे. अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कुछ फरार भी हैं, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT