लेटेस्ट न्यूज़

सोहेल के नाम पर थी बाइक और नोएडा में बॉलीवुड स्टाइल स्टंट कर रहा था ये जोडा! 53000 का चालान हो गया

यूपी तक

नोएडा में सोहेल की बाइक पर 'बॉलीवुड स्टाइल' स्टंट करने वाले कपल को पुलिस ने 53500 रुपये का चालान थमा दिया. जानें इस वायरल वीडियो और पुलिस की कार्रवाई की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Noida, bike stunt news
Noida, bike stunt news
social share
google news

नोएडा में एक कपल को बॉलीवुड स्टाइल में बाइक पर स्टंट करना काफी महंगा पड़ गया है. ट्रैफिर पुलिस ने इनपर 53000 रुपये का चालान ठोक दिया है. पिछले दिनों इस कपल का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया. यूपी पुलिस ने भी अपने ऑफिशल एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट कर बाइक पर मेगा चालान किए जाने की जानकारी दी है. 

क्या है पूरा मामला?

नोएडा की एक सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर सवार एक कपल का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक चला रहा है जबकि एक लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर सामने की तरफ बैठकर उसे गले लगाए हुए है. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. किसी ने इस स्टंट का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. फिर क्या था, पुलिस ऐक्शन में आ गई. 

पुलिस की ये कार्रवाई हमेशा रहेगी याद

जैसे ही यह वीडियो नोएडा ट्रैफिक पुलिस की नज़र में आया उन्होंने तुरंत बाइक का नंबर ट्रेस किया. पता चला कि यह बाइक दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले सोहेल खान के नाम पर थी. पुलिस ने बिना देर किए मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अलग अलग प्रावधानों के तहत 53500 रुपये का चालान कर दिया. यह चालान खतरनाक ड्राइविंग, हेलमेट नहीं पहनना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना, रेसिंग और स्पीड ट्रायल, बिना लीगल लाइसेंस के गाड़ी चलाना और अधिकारियों के लीगल निर्देश को न मानना जैसे प्रावधानों के तहत किया गया. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना 15 जून को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया. पुलिस ने इस घटना के बाद लोगों को चेतावनी दी है कि सड़कों पर इस तरह के स्टंट न करें. ऐसे स्टंट सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों और गाड़ियों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं. 
 

    follow whatsapp