नोएडा: ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ पर रोक फैसले के खिलाफ वकीलों ने की हड़ताल
Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा…
ADVERTISEMENT

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्य हड़ताल पर चले गए. इससे विभाग में रजिस्ट्री समेत दूसरे कार्य ठप रहे. वकीलों की हड़ताल की वजह से टोकन नंबर के आधार पर तय समय के तहत रजिस्ट्री की आस लेकर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई.









