त्यागी समाज की महापंचायत: नोएडा पुलिस ने रूट किया डायवर्ट, घर से निकलने से पहले इसे देखें

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आज यानी 21 अगस्त को श्रीकांत मामले को लेकर त्यागी समाज एक बड़ी महापंचायत करने जा रहा है. इसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के भंगेल और गेंझा गांव के आसपास के सभी रूट डायवर्ट कर दिया है. साथ ही आपातकालीन के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 भी जारी किया है.

कौन सा रूट किस तरफ डायवर्ट किया है यहां देखें-

बता दें कि फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर/सैक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा.

हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा/एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

वहीं, लिंक रोड (सैक्टर 71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सैक्टर 81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सैक्टर 105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

वहीं, डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सैक्टर 105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

इसके अलावा, लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा.

ADVERTISEMENT

Shrikant Tyagi Case: नोएडा में आज महापंचायत करेगा त्यागी समाज, जानें सभी बड़ी बातें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT