नोएडा : मेड के साथ 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही एक साल की मासूम, फिर इस हाल में मिली
Noida News : उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट बनने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक सोसायटी की लिस्ट में महिला एक बच्ची के साथ फंस गई.
ADVERTISEMENT
Noida News : उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट बनने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक सोसायटी की लिस्ट में महिला एक बच्ची के साथ फंस गई. लिफ्ट में बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था. लिफ्ट में फंसने के बाद अलार्म बजने के बाद भी उन्हें मदद मिलने में काफी समय लग गया. 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने किसी तरह दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
मेड के साथ लिफ्ट में फंसी रही बच्ची
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलियां वैलेंसिया होम्स सोसायटी के आई टावर में अभिषेक कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार शाम 4:45 पर जब उनकी एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट से नीचे उतरने के लिए सवार हुई तभी लिफ्ट 13 और 12 मंजिल के बीच में अचानक से पावर कट होने के कारण रुक गई. छोटी बच्ची काफी देर तक जब लिफ्ट में फंसी रही और उन्होंने बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का अलार्म बजाय लेकिन उसके बाद भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. जिसके बाद मासूम बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला.
आधे घंटे तक फंसी रहे लोग
हवेलिया वैलेंसिया होम्स सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) विनय कुमार ने बताया कि, 'सोसायटी को कुछ दिन पहले ही बिल्डर से हैंडोवर लिया है.हम सभी चीजों को ठीक करने में लगे हुए हैं. आज करीब 4:45 में आई टावर में रहने वाले अभिषेक कुमार की एक साल की बच्ची मेड के साथ लिफ्ट में फंस गई. जिसको तकरीबन आधे घंटे के बाद शोर मचाने पर मेंटेनेंस और सोसायटी के लोगों ने दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.' विनय कुमार ने कहा कि हमने लिफ्ट को चेक किया था, पावर कट होने की वजह से लिफ्ट अचानक से रुक गई. हमने अभी कार्यभार संभाला है सारी चीजों की जांच की जा रही है और सभी कमियों को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं पीड़ित अभिषेक कुमार ने कहा कि, 'केयरटेकर के साथ बच्ची आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही मोटा मेंटेनेंस देने के बाद भी निवासियों को सही तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे में लिफ्ट से उतरने और चढ़ने में लोगों को डर लगने लगा है. लिफ्ट में रुकने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन पर जल्द सुधार करते हुए कर्मियों को दूर किया जाए ताकि समिति के निवासी परिवार के साथ सोसाइटी में सुरक्षित रह सके.'
ADVERTISEMENT