लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगों ने महिला को लगा दिया 5.6 करोड़ का चूना, जालसाजों ने ऐसे बनाया शिकार

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक महिला से 5.6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज किए और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

नोएडा में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक महिला से 5.6 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपियों ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से उन्हें मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और अलग-अलग बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली. जब महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की तो आरोपियों ने और अधिक राशि की मांग शुरू कर दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों साहब सिंह और नीरज को हापुड़ से गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों आरोपी मेरठ के निवासी हैं.

यह भी पढ़ें...