ग्रेटर नोएडा: कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, छापेमारी में 25 लड़के-लड़कियां पकड़े गए

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सोमवार को एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब और हुक्का बरामद हुआ. मौके से पुलिस ने 25 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा मॉल में ल्युसिफर नाम के कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चल रहा है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद एसीपी और एडिशनल डीसीपी के देखरेख में एक टीम का गठन किया है. टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो उनके होश उड़ गए.

छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे के अंदर से भारी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद हुआ. वहीं पुलिस को मौके पर कैफे के अंदर 25 लड़के और लड़कियां मिले, जो शराब का सेवन कर रहे थे. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई है.

बता दें कि पुलिस को अंसल प्लाजा मॉल में अवैध हुक्का बार के संचालन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि मौके से 25 युवक और युवतियां में शराब का सेवन करते मिले हैं, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अंसल प्लाजा मॉल में अवैध हुक्का बार के संचालन सूचना मिली थी, सूचना मिलने के बाद ही पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की, जिसमें कई शराब की बोतलें और हुक्का बरामद हुआ है. बार का संचालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत को लेकर नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT