गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लड़के की पिटाई करने लगे आधा दर्जन लोग, लड़की बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन…

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्र को लगभग आधा दर्जन छात्र बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही एक छात्रा पिटने वाले छात्र को बचाते हुए भी नजर आ रही है. मारपीट करने वाले आरोपी छात्र विक्रांत तोमर को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है. थाना दनकौर पुलिस द्वारा जांच और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को गलगोटिया यूनिवर्सिटी में चल रहे एग्जाम में बीबीए सेकंड ईयर के दो छात्रों में क्लास में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद छात्र का कहासुनी खत्म होने के बाद सी ब्लॉक के हाल में पहुंच गए, तभी एक छात्र विक्रांत तोमर अपने कुछ साथियों के साथ वहीं पर आ गया और फिर से कहासुनी हुई. जिसके बाद विक्रांत तोमर ने अपनी क्लास में ही पढ़ने वाले छात्र के साथ जमकर मारपीट की. वहां पर मौजूद क्लास की ही एक छात्रा ने छुड़वाने की बहुत कोशिश की, लेकिन विक्रांत ओर उसके साथियों ने जमकर मारपीट की.

इस पूरे मारपीट का वहां पर खड़े छात्रों द्वारा वीडियो भी बनवा लिया गया. वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. कॉलेज प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विक्रांत तोमर को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस ने क्या बताया?

दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आज दिन में गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एग्जाम चल रहा था, तभी बीबीए सेकंड ईयर के दो छात्रों में आपस में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई. मारपीट करने वाले आरोपी छात्र विक्रांत तोमर को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है. थाना दनकौर पुलिस द्वारा जांच और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT