ग्रेटर नोएडा: हादसे के 10 दिन बाद कोमा से बाहर आई स्वीटी, इलाज के लिए दोस्त बने फरिश्ता
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर को तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने कथित तौर पर 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. एक…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर को तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने कथित तौर पर 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. एक कार की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा स्वीटी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. गंभीर चोट लगने के कारण स्वीटी कुमारी को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके कारण छात्रा कोमा में चली गई थी और साथ ही पैर में 5 फ्रेक्चर भी आए थे. फिलहाल स्वीटी कुमारी कोमा से भी बाहर आ गई है और आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.









