लेटेस्ट न्यूज़

दर्दनाक हादसा! चलती बस में चालक को पड़ा अचानक दौरा, सड़क पर मची चीख-पुकार

अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस ड्राइवर को चलती बस में अचानक दौरा पड़ गया. इस दौरान जहां बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई तो बाहर रोड पर भी कोहराम मच गया. इस हादसे में बस द्वारा 4 लोगों को रौंद दिया गया, जिसमें से 3 की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Greater Noida News: आज कल अचानक हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पल भर में लोगों की जान दिल का दौरा पड़ने से जा रही है. ऐसे में क्या हो अगर किसी ड्राइवर को वाहन चलाते हुए किसी भी तरह का दौरा पड़ जाए? दरअसल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को सन्न कर दिया है. इस घटना के बाद से हर किसी के मन में डर बैठ गया है.

जानिए आखिर हुआ क्या?

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस बुलंदशहर की तरफ जा रही थी. बस में बैठे सभी लोग आराम से बस में बैठकर सफर का आनंद ले रहे थे तो दूसरी तरफ जो लोग सड़क पर थे, उनके मन में भी था कि बस चालक उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी बस चला रहा है. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

दरअसल दनकौर से रास्ते बुलंदशहर जा रही बस जैसे ही दनकौर क्षेत्र के मंडी श्यामपुर फ्लाई ओवर के पास आई, तभी रोडवेज बस चालक की अचानक तबियत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि बस चालक को अचानक दौरा पड़ गया और बस उसके कंट्रोल से बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें...

मच गई चीख-पुकार

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय बस, चालक के कंट्रोल से बाहर हुई, उसी दौरान सामने से 2 बाइक भी आ रही थी. बस की टक्कर उन दोनों बाइकों से हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 1 शख्स गंभीर घायल हुआ. मगर उसने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुुलिस ने बस चालक को भी हिरासत में ले लिया है. इस हादसे में घायल हुए 1 शख्स का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी श्याम नगर फ्लाई ओवर के पास रोडवेज बस के ड्राइवर के अस्वस्थ होने के कारण बस के सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बस चालक को हिरासत में लिया गया है.”

    follow whatsapp