आप भी हैं समोसा लवर तो संभल जाइये, गाजियाबाद के फेसम स्वीट शॉप में मिला ऐसा कुछ कि मचा बवाल
अगर आप समोसा लवर हैं और ऐसा कोई दिन ना हो जिस दिन आए बाहर दुकानों से बने समोसे खाने से ना चुकते हों तो ये खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है.
ADVERTISEMENT

samosa (Photo: Representational
Ghaziabad News : अगर आप समोसा लवर हैं और ऐसा कोई दिन ना हो जिस दिन आए बाहर दुकानों से बने समोसे खाने से ना चुकते हों तो ये खबर आपके लिए किसी झटके से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी चौंकेने वाली खबर सामने आई, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. गाजियाबाद के दिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड इलाके के निवासी अमन कुमार ने एक फेमस मिठाई की दुकान से चार समोसे खरीदे थे. जब उन्होंने इन समोसों को अपने घर पर खाया, तो एक समोसे को तोड़ते ही उसमें मेंढक की टांग जैसी चीज दिखाई दी. इस विचलित करने वाली घटना का वीडियो बनाते हुए अमन ने दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया.









