लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में महिला की सिर कटी लाश के बाद अब नाले से मिलीं कपड़े में लिपटी हड्डियां! मचा हड़कंप

भूपेंद्र चौधरी

UP News: यूपी के नोएडा में पिछले दिनों महिला का सिर कटा शव मिला था. अब यहां के नाले में हड्डियां मिली हैं. आखिर क्या हो रहा है यहां?

ADVERTISEMENT

Noida, Noida news, Noida police, Noida crime news, Noida crime, up news, up viral news, नोएडा, नोएडा न्यूज, नोएडा वायरल न्यूज, नोएडा क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिछले दिनों एक सिर कटी लाश मिली थी. ये लाश महिला की थी. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि अब नोएडा पुलिस के सामने एक दूसरा सनसनीखेज मामला फिर सामने आया है. बता दें कि इस बार नोएडा में संदिग्ध हड्डियां मिली हैं. ये हड्डियां कपड़े में लिपटी हुई थी और नाले में पड़ी हुई थी. हड्डियां मिलने से हड़कंप मच गया है.

कहां मिली ये हड्डियां?

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हड्डियां नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-34 में मिली हैं. यहां एक नाले में ये हड्डियां कपड़े में लिपटी मिली हैं. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

फिलहाल पुलिस ने हड्डियों को कब्जे में लेकर, उन्हें जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता है कि ये हड्डियां इंसान की हैं या किसी जानवर की हैं. पुलिस का साफ कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें...

महिला की लाश के मामले में जांच जारी

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नोएडा के सेक्टर-108 के नाले में एक महिला का सिर कटा शव मिला था. नोएडा पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है. ऐसे में एक बार फिर नाले से संदिग्ध हड्डियां मिलना, बड़े सवाल खड़े कर रहा है. अब मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

    follow whatsapp