नोएडा में कोबरा सांप के साथ 5 लोग पकड़े गए, एल्विश यादव का नाम आया सामने, होगी गिरफ्तारी?

अरविंद ओझा

नोएडा पुलिस ने गुरुवार रात सेक्टर 49 इलाके में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का जहर सप्लाई करने वाले गैंग के 5 लोगों को पकड़ा. गिरफ्तार 5 आरोपियों ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही है.

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव और राहुल को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ, क्या राज उगलवाना चाहती है पुलिस?
एल्विश यादव और राहुल को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ, क्या राज उगलवाना चाहती है पुलिस?
social share
google news

Elvish Yadav News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां पुलिस ने गुरुवार रात को नोएडा के सेक्टर 49 इलाके में रेड मारी. इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित सांपो का जहर सप्लाई करने वाले गैंग के 5 लोगों को पकड़ा. गिरफ्तार किए लोगों के कब्जे से पुलिस ने कोबरा सांप और कुछ अन्य सांपों का जहर बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार लोगों ने एक बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार 5 आरोपियों ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गैंग से जुड़े होने की बात कही है.

अब तक और क्या सामने आया?

आरोप है कि गिरफ्तार हुए लोग सांप का जहर रेव पार्टी और विदेशी लोगों को सप्लाई करते थे. वहीं इन्होंने सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव का नाम भी लिया है. खबर के अनुसार, पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एल्विश की जल्द गिरफ्तारी भी सकती है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जो सांप बरामद किए हैं उन्हें वन विभाग को सौंप दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें...

 

    follow whatsapp