सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी ने अबकी सीमा हैदर को ही रगड़ दिया, वायरल भाभी का नया रूप देखिए

यूपी तक

Lappu sa sachin Jhingur sa ladka fame Bhabhi story: चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन भाभी…

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर और सचिन पर कमेंट करने वाली वायरल भाभी ने अब लप्पू और झींगुर का बताया मतलब
सीमा हैदर और सचिन पर कमेंट करने वाली वायरल भाभी ने अब लप्पू और झींगुर का बताया मतलब
social share
google news

Lappu sa sachin Jhingur sa ladka fame Bhabhi story: चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन भाभी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. उनके इस डायलॉग के तरह-तरह के मीम्स, गाने और अब तो रैप भी बन रहे हैं. आपको इन वायरल पड़ोसन भाभी का नाम जानने की उत्सुकता जरूर होगी, तो आपकी जिज्ञासा को दूर करते हुए बता दें कि इनका नाम मिथिलेश भाटी है. इस बीच यूपी Tak ने मिथिलेश भाटी से खास बातचीत की है और उन्होंने सीमा के प्रेमी सचिन को लेकर फिर कई तरह की बातें कही हैं. खबर में आगे जानिए मिथिलेश ने क्या-क्या कहा?

आपको नहीं लगता सीमा, सचिन से प्यार करती है?

इस सवाल के जवाब में मिथिलेश ने कहा, “क्या है सचिन में? उससे प्यार करने के लिए कुछ होना तो चाहिए. मेरी नजर में तो उसमें कुछ भी नहीं है. सचिन की मरे हुए चूहे वाली कंडीशन है. और आगे इसकी कंडीशन के और ज्यादा बिगड़ने के आसार हैं. बोलता वो है नहीं, बोलने वो देती नहीं है.”

सीमा को मूवी का ऑफर मिला है, आप क्या कहेंगी?

सीमा को मूवी का ऑफर मिलने के सवाल पर मिथिलेश ने कहा, “आपने देखा…जब फिल्म का ऑफर आया तो मेकअप करके, टिप-टॉप होकर बैठ गई. बात करने को जाओ तो इंग्लिश बोलती है…ये पांचवी पास है? हम तो 12वीं पास हैं, हमें नहीं आती इंग्लिश बोलनी. हम तो देहाती हैं, गांव की भाषा बोलते हैं.”

यह भी पढ़ें...

क्या आपको सीमा से चिढ़ हो रही है?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे क्यों चिढ़ होगी वो मेरे घर पर नहीं आई है. वो सचिन के घर आई है. जो होना होगा सचिन का होगा. जितने भी सपोर्टर हैं लिख कर दे दें कि सीमा भाभी प्यार में आई हैं.”

मिथिलेश ने और क्या-क्या कहा? इसे जानने के लिए नीचे शेयर किए गए वीडियो को देखें.

    follow whatsapp