नोएडा के मशहूर स्कूल के सामने पॉश इलाके की सड़क पर हुआ ऐसा गड्ढा की समा जाए कार, कैसे धंसी रोड?
नोएडा के सेक्टर-100 में हल्की बारिश के बाद पाथवे स्कूल के सामने सर्विस रोड धंस गई, जिससे 12 फुट का गड्ढा बन गया.
ADVERTISEMENT

1/6
नोएडा में कल रात हुइ हल्की बारिश के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

2/6
नोएडा में हल्की बारिश ने ही प्राधिकरण की पोल खोल दी है. बता दें कि सेक्टर-100 स्थित पाथवे स्कूल के सामने की सर्विस रोड अचानक धंस गई.

3/6
आपको बता दें कि सड़क पर करीब 12 फुट चौड़ा और 15 फुट लंबा गड्ढा बन गया, जो बड़े हादसे का कारण बन सकता था.

4/6
घटना उस जगह हुई जहां सुबह के वक्त बच्चों को छोड़ने के लिए भारी आवाजाही होती है. यह हादसा सुबह की बारिश के बाद हुआ.

5/6
सौभाग्य से समय रहते स्थिति पर ध्यान गया और कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन यह गड्ढा किसी भी वाहन के गिरने का कारण बन सकता था.

6/6
यह पूरी घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतग्रत सेक्टर- 100 और पाथवे स्कूल के ठीक सामने घटित हुई.