नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वस्त ट्विन टावर के मलबे के निस्तारण का जायजा लिया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नोएडा में 28 अगस्त को ध्वस्त किए सुपरटेक के ट्विन टावर के मलबे के निस्तारण का सोमवार को जायजा लिया.

आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी ने नोएडा सेक्टर 80 में निर्माण एवं ध्वस्तीकण मलबा प्रबंधन इकाई में मलबे के चल रहे निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी दी.

गौरतलब है कि नोएडा 93ए में ध्वस्त किए गए करीब 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर से अनुमानित 80 हजार टन मलबा निकला है, जिसका वैज्ञानिक तरीके से पुन:चक्रण किया जा रहा है.

प्राधिकारण ने बयान में बताया, ‘‘मुख्यमंत्री को सूचित किया गया कि मलबा निस्तारण इकाई में रोजाना 350 से 400 टन मलबे का पुनचक्रण करने की क्षमता है, लेकिन ट्विन टावर को ध्वस्त करने से निकले मलबे की वजह से इकाई में रोजाना 700 टन मलबे का पुनचक्रण किया जा रहा है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: बस इतनी सी बात पर महिला ने सोसायटी के गार्ड को जड़े कई थप्पड़, घटना का CCTV वायरल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT