यहां बकरीद पर मुस्लिमों ने गाय को खिलाए फल और की सेवा, कुर्बानी को लेकर उठाया ये कदम

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर गौशालाओं में गायों की सेवा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने गायों को केले और फल खिलाएं और गायों के गले में फूल मालाएं भी डाली. 

कई गौशालाओं में जाकर की गायों की सेवा

मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र की गई गौशालाओं में दर्जनों लोगों ने गायों की सेवा की. उन्होंने गायों को फल खिलाएं. शहर के अलग-अलग गौशालाओं में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद के दिन गायों को गले में फूल मालाएं डाले और उनकी सेवा की.

3 दिन करेंगे गाय की सेवा

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उनके इस कदम से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने गौशालाओं में आकर गायों की सेवा कि है उनका कहना है कि उन्होंने इस बार कुर्बानी करने से भी परहेज रखा है और वह 3 दिनों तक गायों की सेवा करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बकरीद के दिन गायों की सेवा का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की तरफ से आयोजित किया गया था.

क्या बोले सूफी हसन काजी

उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, (फ़िरोज़ाबाद) सूफी हसन काजी ने कहा कि हम गाय माता की सेवा कर रहे हैं. आज ईद के दिन भी हम गाय की सेवा कर रहे हैं.  हम 3 दिनों तक गाय की सेवा करेंगे. आज के दिन लोग कुर्बानी करते हैं, लेकिन हम 3 दिन तक गाय की सेवा करेंगे. हमारा यह पैगाम है कि गाय की कोई भी कुर्बानी ना करें.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT