फिरोजाबाद: खेलते हुए गायब हुई मासूम, तीन दिन बाद कुएं से मिली, भूखी-प्यासी यूं रही जिंदा

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तीन दिनों पहले लापता हुई बच्ची मंगलवार को सकुशल बरामद कर ली गई. नगला सिंघी थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व लापता हुई बच्ची गांव से करीब एक किलोमीटर दूर कुएं से बरामद हुई. वह पूरी तरह सुरक्षित है. पुलिस ने बच्ची को जांच के लिए अस्पताल भिजवाया है. बच्ची को ठीक पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बता दें कि तीन दिन पहले गांव से 3 वर्षीय बच्ची रविवार को घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गई. परिजनों ने नगला सिंघी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने बच्ची को कई जगह पर ढूंढा लेकिन बच्ची बरामद नहीं हुई.

पुलिस भी बच्ची की खोजबीन में जुट गई, लेकिन बच्ची की जानकारी नही हो पाई. पुलिस ने गांव में बने तालाबों को खाली कराकर उसमें खोज शुरू कर दी. मंगलवार को परिजन बच्ची की तलाश करते हुए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कुएं पर पहुंचे, जहां अंदर झांककर देखा तो बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी. थानाध्यक्ष सचिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को सकुशल बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह भगवान का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं.वहीं मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्ची पूर्ण तरह स्वस्थ है और उसके कोई चोट का निशान भी नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि यह खेलते समय बच्ची कुएं में गिर गई और वही पड़ी रह गई. लोग इसे एक चमत्कार की तरह मान रहे हैं कि बच्ची 3 दिन तक बिना कुछ खाए पिए सही सलामत है.

अयोध्या: कहां तक पहुंचा राम मंदिर का कार्य, कब तक कर पाएंगे रामलला के दर्शन, जानिए यहां

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT