लेटेस्ट न्यूज़

बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने कर लिया अरेस्ट... अब क्या हो रहा वहां?

कृष्ण गोपाल यादव

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और लाठीचार्ज को लेकर माहौल में तनाव बना हुआ है. इस बीच पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

ADVERTISEMENT

taukeer raja arrest
taukeer raja arrest
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और लाठीचार्ज को लेकर माहौल में तनाव बना हुआ है. इस बीच पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इनपर बिना अनुमति के I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने और हिंसा फैलाने का आरोप लगा है. इन सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच बरेली से एक और बड़ी खबर सामने आई है. मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शहर में अफवाह की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है. बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने बताया की जिला प्रशासन के आदेश पर सभी सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. 

बरेली में क्यों भड़क गया मामला? 

आपको बता दें कि स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान ने बरेली में 'आई लव मुहम्मद' अभियान के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. इसके बाद शुक्रवार की नमाज हुई और बरेली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हिंसक झड़प में प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस वाले भी घायल हुए. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने तौकीर रजा समेत 8 को अरेस्ट कर लिया. 
पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक स्थानीय अदालत ने रजा और सात अन्य "उपद्रवी तत्वों" को हिंसक झड़प के लिए उकसाने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बरेल के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि बरेली अशांति के मुख्य साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा सहित सात उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 


आपको बता दें कि 'आई लव मुहम्मद' पोस्टर लिए एक बड़ी भीड़ ने शुक्रवार की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर पुलिस के साथ झड़प की. ये भीड़ तौकीर रजा द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन को अंतिम समय में रद्द करने से नाराज थी. रजा पर शुक्रवार को भड़काऊ भाषणों के जरिए हिंसा भड़काने का आरोप है, एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक रजा के उकसावे पर युवाओं की भीड़ ने खलील तिराहा से इस्लामिया मैदान तक "अराजकता" का माहौल बनाया.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं तौकीर रजा?

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक तौकीर रजा दो दशकों से अधिक समय से राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. बरेली और आसपास के जिलों में तौकीर रजा का असर माना जाता है. तौकीर रजा सुन्नी इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय के संस्थापक अहमद रजा खान के वंशज हैं. रजा पर पहले 2010 में दंगे और 2019-20 में सीएए/एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भीड़ को उकसाने का आरोप लग चुका है. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह एसपी (ट्रैफिक) अकमल खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रजा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. शनिवार सुबह उन्हें भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया.  आपको बता दें कि पुलिस ने बरेली हिंसा मामले में अन्य सात आरोपियों की पहचान सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान और मोहम्मद सरफराज के रूप में की है. 

मौलाना तौकीर रजा ने अपना असली मकसद बता दिया, नीचे देखें पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें: पहली बार ऑन कैमरा सामने आईं राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी, वीडियो बनाकर पिता पर लगाए एक से बढ़कर एक आरोप 

 

    follow whatsapp