बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने कर लिया अरेस्ट... अब क्या हो रहा वहां?
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और लाठीचार्ज को लेकर माहौल में तनाव बना हुआ है. इस बीच पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
ADVERTISEMENT

taukeer raja arrest
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे और लाठीचार्ज को लेकर माहौल में तनाव बना हुआ है. इस बीच पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इनपर बिना अनुमति के I Love Muhammad पोस्टर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने और हिंसा फैलाने का आरोप लगा है. इन सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच बरेली से एक और बड़ी खबर सामने आई है. मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शहर में अफवाह की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है. बीएसएनएल के जीएम पंकज पोरवाल ने बताया की जिला प्रशासन के आदेश पर सभी सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं.









