बहराइच: मैराथन में अचानक घुस आई गाय, प्रतिभागियों के साथ लगाने लगी दौड़, लोग हुए हैरान

राम बरन चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bahraich News: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बहराइच जिले में आयोजित मैराथन में एक अलग ही नराजा देखने को मिला. भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की गई इस मैराथन में प्रतिभागियों के साथ जानवर भी दौड़ते नजर आए. बता दें कि बहराइच के प्रतिष्ठित क्रीड़ा ग्राउंड से पांच किलोमीटर की यंग इंडिया मैराथन रन प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस दौरान सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया.

वहीं जब मैराथन दौड़ अपने अंतिम पड़ाव पर थी इसी बीच सड़क पर बेरोकटोक घूम रहे आवारा जानवरों में से एक गाय भी प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाने लगी. लेकिन तभी यह तस्वीर मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के साथ चल रहे आज तक के कैमरे में कैद हो गई.

इस नजारे को देख एक समय लोगों के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि गाय मैराथन के प्रतिभागियों से आगे निकलना चाहता थी या फिर प्रतिभागियों की इस दौड़ में गाय खुद प्रथम आना चाहती थी. वहीं गाय की दौड़ लगाने की इस तस्वीर के सामने आने के बाद जब इस मैराथन के आयोजक बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे से सवाल किया गया कि इस मैराथन में गाय के दौड़ने को क्या किसी चूक के तौर पर देखते हैं? इस सवाल पर पहले तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन बाद में उन्होंने इसे अपनी सनातन संस्कृति का हिस्सा बताते हुए कहा की वो लोग गौ सेवा करते हैं और इस मैराथन में गाय का आना सौभाग्य की बात है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है की बहराइच इस समय हिंसक अन्ना जानवरों से बेहाल है और जिले के गांव से शहर और शहर में भी सरकारी अस्पताल तक इन आना जानवरों की चहल कदमी से दो चार है.

बता दें कि दो दिन पहले बहराइच के मेडिकल कालेज में इन जानवरों में प्रमुख सांड वार्ड में मरीजों के बेड तक पहुंचता दिखाई पड़ा. जिसके वायरल वीडियो के बाद यूपी तक ने इस खबर की अस्पताल के मरीजों से पड़ताल में पुष्टि भी की. अब जबकि सैकड़ों बहराइच वासियों ने यंग इंडिया जैसी मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. ऐसे मैराथन दौड़ में गाय का दौड़ लगा रहे प्रतिभागियों के बीच एकाएक दौड़ लगाना बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता था.

उमराव जान: तवायफ और प्रेमिका की कहानी, अवध की शान को काशी में बितानी पड़ी थी गुमनाम जिंदगी

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT