Ram Mandir: रामलला की नई मूर्ति की एक्सक्लूसिव झलक, देखिए कैसी है 51 इंच की भव्य प्रतिमा
अयोध्या के राम मंदिर में 51 इंच लंबी रामलला की कैसी मूर्ति होगी उसकी पहली और एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि…
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 51 इंच लंबी रामलला की कैसी मूर्ति होगी उसकी पहली और एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रामलला की मूर्ति पर लाल रंग की फूलों की माला डली हुई है. वहीं, उनकी आंखों को पीले रंग की पट्टी से ढांक दिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार रात को गर्भगृह के अंदर की रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई थी. उस तस्वीर में देखा गया कि मूर्ति सफेद रंग के कपड़े से लिपटी हुई थी और मुख पर पीले रंग का कपड़ा था.
22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसके बाद 70 एकड़ में फैले इस मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. अयोध्या में जिस जगह राम मंदिर का निर्माण हुआ है, उस स्थान को हिंदू समाज भगवान राम की जन्मभूमि मानता है.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए कौन है यजमान?
प्राण प्रतिष्ठा के लिए डॉ़. अनिल मिश्र और उनकी पत्नी को यजमान बनाया गया है. आपको बता दें कि डॉ. अनिल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं. वहीं, मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कौन होता है यजमान?
आमतौर पर, यजमान पूजा कार्यक्रम का मुख्य ‘मेजबान’ होता है. यजमान की ओर से ही प्रार्थना की जाती है. मिश्रा को सभी दिन अनुष्ठान में भाग लेना होगा, जिसमें 22 जनवरी का कार्यक्रम भी शामिल है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस संबंध में यूपी Tak ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होने वाली पूजा की देखरेख कर रहे संत रामनंद से बात की. उन्होंने कहा- ‘पाठ आदि का क्रम चल रहा है. मोदी जी आएंगे, विशुद्ध विग्रह उन्हीं के करकमलों से होगी. उसमें उनके प्रतिनिधि अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी रहेंगे. चूंकि मोदी के 7 दिन का समय नहीं है. अंतिम प्रधान प्रतिष्ठा की जो विधि है, वो PM मोदी के करकमलों से होगी.’
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, इस बात पर बहस हुई थी कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह भूमिका निभाने के हकदार हैं, जो आमतौर पर एक ‘गृहस्थ’ को मिलती है.
इन हस्तियों को मिला है न्यौता
मंदिर न्यास की ओर से ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सात हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
आमंत्रित लोगों की यहां की गई है व्यवस्था
चंपत राय ने बताया कि आमंत्रित लोगों के लिए कारसेवकपुरम, तीर्थ क्षेत्र पुरम में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और कई होटल और धर्मशालाओं में कमरे भी बुक किए गए हैं. महासचिव ने बताया कि अमेरिका, अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और हांगकांग समेत 50 देशों से कुल 53 मेहमान समारोह में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT