अयोध्या में 25 हजार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बन रही PFC, जानिए इसमें क्या होगा खास
अयोध्या में मंदिर निर्माण और बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है. पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में 25 हजार तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला एक तीर्थयात्री सुविधा केंद्र (PFC) तैयार किया जा रहा है….
ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत समेत 10 हजार से अधिक गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस बीच अयोध्या में मंदिर निर्माण और बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है. पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में 25 हजार तीर्थयात्रियों की क्षमता वाला एक तीर्थयात्री सुविधा केंद्र (PFC) तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा भी दूसरी सुविधाओं पर मेगा स्तर पर काम किया जा रहा है.









