सोशल मीडिया पर किए ऐसे पोस्ट तो खैर नहीं, अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी पुलिस की कड़ी नजर

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, सोशल मीडिया को लेकर जारी हुए ये निर्देश
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, सोशल मीडिया को लेकर जारी हुए ये निर्देश
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित कर दिया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के तामम लोगों को न्योता भेजा गया है, जिसमें कई VVIP लोग शामिल हैं. वहीं 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था को हर तरह से चाक चौबंद कर रही है. इसी बीच डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किए हैं.

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

डीजीपी ने अपने निर्देश मं साफ तौर पर कहा है कि कोई भी घटना चाहे छोटी हो या बड़ी, उसकी सूचना डीजीपी मुख्यालय को अवश्य दी जाए. जिला पुलिस द्वारा होटल, लाउंज और धर्मशाला की जांच की जानी चाहिए. वहीं समाज में अराजकता फैलाने और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें. सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखनी चाहिए और उन पोस्ट पर भी ध्यान देना चाहिए जो राम मंदिर से संबंधित आपत्तिजनक और उत्तेजक हों. जो लोग इस गतिविधि में शामिल हैं, उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए.

एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे कमांडो

अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो को दी गई है. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दे दी है. ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ केंद्रीय बल के विशेष विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) की सुरक्षा वाला देश का 68वां नागरिक हवाई अड्डा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT