अयोध्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने आए BJP नेताओं के सामने आई दूसरी रेप पीड़िता, रो-रोकर ये कहा
UP News: अयोध्या गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने गया भाजपा का प्रतिनिधि मंडल उस समय काफी असहज हो गया, जब प्रेस वार्ता के दौरान वहां एक अन्य रेप पीड़िता पहुंच गई और उसने अपने ही ससुर और पति पर रेप का आरोप लगा दिया.
ADVERTISEMENT

Ayodhya
UP News: अयोध्या रेप कांड फिलहाल चर्चाओं में बना हुआ है. इसपर खूब सियासत भी की जा रही है. आरोपी सपा नेता निकले हैं तो भाजपा भी सपा पर खूब हमलावर है. इसी बीच अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने गया भाजपा का प्रतिनिधि मंडल उस समय काफी असहज हो गया, जब प्रेस वार्ता के दौरान वहां एक अन्य रेप पीड़िता पहुंच गई और उसने अपने ही ससुर और पति पर रेप का आरोप लगा दिया. पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई और भाजपा नेताओं से इंसाफ मांगा. पीड़ित का कहना था कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है और वह लगातार अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगा रही है.









