मिर्जापुर: पुआल में आग लगने से तीन बच्चों की झुलस कर मौत, परिवार में मचा कोहराम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुआल में आग लगने से तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के भाई-बहन थे. घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव की है.

जानकारी के अनुसार खुर्द गांव के रहने वाले जितेन्द्र कुमार धरकार के तीन बच्चे सुनैना उम्र 7 वर्ष, हर्षित उम्र 5 वर्ष, रानी उम्र 3 वर्ष घर के पास रखे धान के पुआल के पास खेल रहे थे.

खेल-खेल में तीनों ने पुआल के पास आग जला कर मुंगफली भूनना शुरू कर दिया. उसी दौरान अचानक पुआल में आग लग गई. जिससे तीनों बच्चे आग में गंभीर रूप से झुलस गए. बाद में तीनों की मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मड़िहान, उप जिलाधिकारी मड़िहान सिद्धार्थ यादव और अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा मौके पर पहुंचे.

वही, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT