PM के पंजाब मामले पर टिकैत बोले- ‘सहानुभूति बटोरने का सस्ता जरिया ढूंढने की हुई कोशिश’
पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ के मामले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने…
ADVERTISEMENT
पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ के मामले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
टिकैत ने कहा है, ”जो ये न्यूज चल रही है कि बच गए मौत से वापस आए हैं…ये लगता है कि ये पूर्ण रूप से एक स्टंट है. जो चैनल वाले भी कह रहे हैं कि वहां से बचकर आ गए. ये था कि अगर बचकर आ गए तो गए ही क्यों थे? यह सहानुभूति बटोरने का सस्ता जरिया ढूंढने की कोशिश की गई है.”
दरअसल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बठिंडा एयरपोर्ट पर उसे अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा था, ”अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.”
क्या है मामला?
पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली से सीधे हवाई मार्ग से पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि मौसम अनुकूल ना होने की वजह से सड़क मार्ग से वह हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गए. उनका काफिला जब फिरोजपुर-मोगा सड़क मार्ग पर स्थित पियारियाना गांव के निकट पहुंचा तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ते को ब्लॉक कर दिया जहां से प्रधानमंत्री को गुजरना था और इस वजह से उन्हें 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद प्रधानमंत्री रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ करार दिया है.
खाली कुर्सियों से रैली रद्द या PM की सुरक्षा में चूक वजह? पंजाब मामले पर UP में भी सियासत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT