आंदोलन का एक साल: दिल्ली-UP बॉर्डर पर पहुंचे और किसान, टिकैत बोले- ‘लड़ेंगे, जीतेंगे’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर शुक्रवार, 26 नवंबर को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजीपुर में ट्रैक्टरों के साथ बड़ी संख्या में किसान पहुंचे.

इनमें से कई लोग अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सब्जियां, आटे और दाल के बोरे, मसाले और खाना पकाने का तेल साथ लाए हैं. उन्होंने कहा कि वे लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रभावशाली किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) पिछले साल नवंबर से गाजीपुर सीमा पर मोर्चा संभाल रहा है.

बीकेयू, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा है. किसानों का यह समूह तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कुछ बाकी मांगों के साथ आंदोलन जारी रखे हुए है.

इस बीच, बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक साल का लम्बा संघर्ष बेमिसाल, थोड़ी खुशी थोड़ा गम, लड़ रहे हैं जीत रहे हैं, लड़ेंगे जीतेंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून किसानों का अधिकार.’’

संगठन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि पुलिस गुरुवार से गाजीपुर सीमा पर दिल्ली-मेरठ एलिवेटेड हाईवे के एक हिस्से और उसके नीचे यूपी गेट पर अवरोधकों को बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर शुक्रवार शाम तक भीड़ बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को एसकेएम की बैठक है और हमारी भविष्य की कार्रवाई को लेकर उसके बाद ही फैसला किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीकेयू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने कहा, ‘‘हमने 29 नवंबर को दिल्ली की ओर जुलूस निकालने की योजना बनाई है, लेकिन एसकेएम शनिवार को इस बारे में फैसला करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में समर्थक सीमा पर पहुंचने लगे और शाम तक अकेले गाजीपुर में 50,000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं.’’

समूह में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से सुबह गाजीपुर पहुंचे बीकेयू के एक समर्थक ने कहा कि वे भोजन और रहने के इंतजाम के साथ प्रदर्शन में शामिल होने आए हैं. ग्रामीण ने कहा, ‘‘एक साल हो गया है, किसान कई साल तक अपने अधिकारों के लिए विरोध जारी रख सकते हैं.’’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते विवादास्पद कानूनों को वापस लेने के अपनी सरकार के फैसले की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENT

देश में राजशाही नहीं, TV पर घोषणा करने से किसान घर वापस नहीं जाएगा: राकेश टिकैत

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT