गाजीपुर से अफजाल अंसारी के सामने BJP ने पारस नाथ राय को उतारा, दोनों में कौन पड़ेगा भारी?
इस बार भाजपा ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है. पारस नाथ राय के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से अफजाल अंसारी मैदान में हैं.
ADVERTISEMENT
इस बार भाजपा ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है. पारस नाथ राय के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से अफजाल अंसारी मैदान में हैं.
Ghazipur Loksabha Seat: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब कम ही समय बचा है. पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा की तीसरी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में यूपी के सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. आपको बता दें कि इस बार भाजपा ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है. पारस नाथ राय के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से अफजाल अंसारी मैदान में हैं. इस बीच यूपी Tak की टीम ने पारस नाथ राय के बारे में जानने के लिए स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की.
ADVERTISEMENT
गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत तिवारी ने कहा, "भाजपा ने चौंकाने वाले नाम दिया है. अभी तक पारस नाथ राय को हम लोगों ने देखा नहीं है. बताया जा रहा है कि सिखड़ी के रहने वाले हैं और वो डिग्री और इंटर कॉलेज भी चलाते हैं. भाजपा हमेशा चौंकाने वाला काम करती है, आज गाजीपुर में भी ऐसा देखने को मिला है. ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखें गाजीपुर के और अन्य पत्रकारों ने भाजपा उम्मीदवार पारस नाथ राय को लेकर क्या कहा?
कैसे थे गाजीपुर में 2019 के नतीजे?
आपको बता दें कि गाजीपुर में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और बसपा के बीच टक्कर देखने को मिली थी. तब बसपा की तरफ से अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को चुनाव हरा दिया था. अफजाल अंसारी को 566,082, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज सिन्हा को 446,690 वोट मिले थे. वर्तमान में मनोज सिन्हा जम्मू कश्मीर के एलजी हैं.
2014 में गाजीपुर में कौन जीता था?
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा ने गाजीपुर से जीत हासिल की थी. तब मनोज सिन्हा को 3,06,929 वोट मिले था. दूसरे नंबर पर सपा की शिवकन्या कुशवाहा थीं जिनको कुल 2,74,477 वोट मिले थे.
2014 के चुनाव में गाजीपुर में 54.77 फीसदी मतदान हुआ था। उस समय कुल 9,86,673 वोट पड़े थे जिसमें मनोज सिन्हा को कुल 3,06,929 वोट मिले। यह कुला मतदान का 31.11 प्रतिशत था। बीजेपी के पक्ष में वोट का यह 28.30 प्रतिशत स्विंग था। तब दूसरे नंबर पर सपा की शिवकन्या कुशवाहा थीं जिनको कुल 2,74,477 वोट मिले थे जबकि बसपा के कैलाशनाथ सिंह यादव 2,41,645 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT