अफजाल अंसारी या बेटी नुसरत में से कौन होगा गाजीपुर से सपा उम्मीदवार? DM आर्यका अखौरी ने बता दिया
Ghazipur: बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी, दोनों को फार्म AB जारी किया था. ऐसे में दोनों ने ही सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. पर अब साफ हो गया है कि गाजीपुर से सपा उम्मीदवार कौन होगा? खुद डीएम आर्यका अखौरी ने इसकी जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT

Afzal Ansari, Nusrat Ansari
UP News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की भतीजी और अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. अब साफ हो गया है कि अफजाल अंसारी ही समाजवादी पार्टी की तरफ से गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत अंसारी, दोनों को फार्म AB जारी किया था. ऐसे में दोनों ने ही सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. मगर अब अफजाल की बेटी नुसरत अंसारी का नामांकन खारिज कर दिया गया है.









