लाइव

UP Lok Sabha Election Live: मैनपुरी में योगी बोले- काशी और अयोध्या का संकल्प पूरा हुआ, अब मथुरा की तरफ...

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:26 PM • 25 Apr 2024

    मैनपुरी में गरजे सीएम योगी, मथुरा को लेकर ये बोले

    मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं. काशी और अयोध्या को लेकर हमारा संकल्प पूरा हो चुका है. इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि अब हम लोग मथुरा की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं. अब हम लोग ब्रजभूमि की तरफ जा रहे हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा ब्रजभूमि के विकास के साथ आगे बढ़ चुकी है. इस विकास यात्रा में मैनपुरी को भी जोड़ना है. सीएम योगी ने कहा कि देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्त करना है. 


     

  • 05:43 PM • 25 Apr 2024

    बसपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीन और लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. मायावती ने रायबरेली, अंबेडकर नगर और बहराइच से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है. इसी के साथ मायावती ने अंबेडकर नगर से कमर हयात अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बहराइच लोकसभा सीट से बृजेश कुमार सोनकर को उम्मीदवार घोषित किया है.
     

  • 03:57 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर डिंपल ये बोलीं

    सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इसको लेकर अब अखिलेश की पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. डिंपल यादव ने कहा है कि पहले चरण के बाद अच्छे नतीजों के संकेत मिल रहे हैं. पहले चरण में जो हुआ है, उससे भाजपा में घबराहट है. डिंपल यादव ने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर भाजपा की ये घबराहट और बढ़ रही है.
    आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैनपुरी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर डिंपल यादव ने कहा है कि वह यहां आएं, उनका स्वागत है.

  • 01:30 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश ने गिनाए सपा के काम

    अखिलेश ने सपा के काम गिनाते हुए कहा,

    • "यहां जो बिजली में काम हुआ वह सपा का काम है. नदियों पर जो पुल बने केवल कन्नौन नहीं बाकी जगह भी सपा ने बनवाए.
    • "यहां हवाई पट्टी बनी थी केवल एक बार हवाई जहाज उतरा, बीजेपी की नक्रमत्का देखी जा सकती है उससे." 
    • "8 लेन गंगा का पुल बनवाया सपा ने, जहां से शुरू हुआ आखिर तक. सबसे पहले हमने बनवाया."
    • "जो मंडी बनी थी आज भी आधी अधूरी है, किसान बाजार सब बंद पड़ा है."
  • ADVERTISEMENT

  • 01:27 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश बोले- मुझे एक बार फिर यहां आने का सौभाग्य मिला है

    सपा चीफ ने कहा, "मुझे एक बार फिर यहां आने का सौभाग्य मिला है. मैं यहां के विकास के लिए काम करूंगा, इसका नाम और हो जाए इसके लिए काम करूंगा."

  • 01:27 PM • 25 Apr 2024

    भाजपा ने कन्नौज के लोगों को अपमानित किया: अखिलेश

    अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी के लोगों ने ना जाने कितनी बार यहां के लोगों को अपमानित किया है."

  • ADVERTISEMENT

  • 01:25 PM • 25 Apr 2024

    बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है: अखिलेश

    बकौल अखिलेश, "बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. यह मन की बात नहीं करते, मन मर्जी करते हैं."

  • 01:24 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश ने नेताजी को यूं किया याद

    अखिलेश ने कहा, "जब नेताजी मुझे यहां लाए तब मैं यहां के लिए नया था. लेकिन मुझे प्यार मिला, सम्मान मिला. मैं सरकार में रहा या ना रहा पर कन्नौज से दूर नहीं रह सका."
     

  • 01:23 PM • 25 Apr 2024

    नामांकन के बाद अखिलेश ने कही ये बात

    कन्नौज से नामांकन करने के बाद अखिलेश ने कहा, "जो हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात कर रहे हैं, पेपर लीक नहीं रोक पा रहे."

     

  • 01:05 PM • 25 Apr 2024

    डिंपल को लेकर सपा समर्थकों ने कही ये बात

     

    डिंपल यादव के उन्नाव आने से पहले देखिए सपा के समर्थकों ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर क्या कह दिया:

     

     

  • 01:01 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश यादव के नामांकन पर अपर्णा ने दिया ये बयान

    भाजपा नेता अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने पर कहा, "लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुके हैं... जहां तक समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें PM मोदी से डर हैं इसलिए वे अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं... नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है। INDI गठबंधन के लोगों ने तय किया है कि PM मोदी का मुकाबला करने के लिए इनके शीर्ष नेतृत्व को उतरना पड़ेगा, इसी के तहत उन्होंने(अखिलेश यादव) अपना नामांकन दाखिल किया है... प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कोई भी मैदान में उतर जाए, भाजपा अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी."

     

  • 12:52 PM • 25 Apr 2024

    शिवपाल ने अखिलेश को दिया आशीर्वाद

    सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपने भतीजे की पुरानी तस्वीर शेयर कर कहा, "विजय भव: सर्वदा।"

     

  • 12:35 PM • 25 Apr 2024

    सुब्रत पाठक ने रामगोपाल के बयान पर किया पलटवार

    कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर कहा, "रामगोपाल यादव और उनकी पार्टी सांप्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की पाठशाला से निकली है...ये लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं..."

     

  • 12:34 PM • 25 Apr 2024

    कन्नौज से सुब्रत पाठक ने दाखिल किया नामांकन

    भाजपा सांसद और कन्‍नौज सीट से प्रत्‍याशी सुब्रत पाठक ने अपना नामांकन दाखिल किया.

     

  • 12:32 PM • 25 Apr 2024

    अखिलेश ने किया नामांकन

    ताजा अपडेट यह सामने आया है कि कन्नौज लोकसभा सीट से  सपा चीफ अखिलेश यादव ने नामांकन अपना दाखिल कर दिया है. इस दौरान अखिलेश के साथ रामगोपाल यादव मौजूद रहे. 

  • 12:29 PM • 25 Apr 2024

    नामांकन के लिए निकले अखिलेश

    आपको बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव नामांकन के लिए निकल गए हैं. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ मौजूद है.

  • 11:10 AM • 25 Apr 2024

    सीएम योगी का कांग्रेस पर हमला

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर कहा, "आम जनता के प्रति कांग्रेस की मानसिकता क्या है यह UPA सरकार के दौरान और कल फिर उजागर हुआ है. कांग्रेस के घोषणापत्र में भी यही सब इशारा था. सैम पित्रोदा ने जो कल कहा उसकी वकालत UPA सरकार में मंत्री रहे पी चिदंबरम कर चुके थे. उनकी नीयत आम जनता की संपत्ति पर है इसलिए वे विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं और इसे वे उन लोगों को बांटेंगे जो घुसपैठिये हैं।. कौन नहीं जानता कि देश के अंदर अलग-अलग भागों में जो करोड़ो संख्या में घुसपैठिए, रोहिंग्या आए हैं उसके पीछे कांग्रेस के वोट बैंक की नीति है. एक तरफ ये आम जनता पर टैक्स लादकर उन्हें तबाह करेंगे और उन लोगों को देंगे जिनका भारत से कोई संबंध नहीं है. सैम पित्रोदा ने इसी बात को उजागर किया है.

  • 10:05 AM • 25 Apr 2024

    रामलला का दर्शन करेंगे राहुल-प्रियंका

    .सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कहा जा रहा है इन सीटों पर उम्मीदवारी के ऐलान से पहले प्रियंका और राहुल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं.  राहुल और प्रियंका 27-28 अप्रैल को अयोध्या जा सकते हैं.

  • 07:58 AM • 25 Apr 2024

    वाराणसी में औवेसी और आकाश आनंद करेंगे रैली

    एआईएमआईएम प्रमुख असदूद्दीन ओवैसी गुरुवार को पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में रैली करेंगे. अपना दल (के) के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने वाले ओवैसी के साथ पल्लवी पटेल भी जनसभा में रहेंगी. ये कार्यक्रम वाराणसी के मुस्लिम बहूल इलाक़े में शाम 5 बजे शुरू होगा. वहीं ⁠बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद भी गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसभा करेंगे.

  • 07:57 AM • 25 Apr 2024

    अखिलेश करेंगे नामांकन

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. अखिलेश यादव ने कन्नौज से पहले अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था लेकिन बदली राजनीतिक परिस्थितियों में उन्होंने ख़ुद चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. अखिलेश दोपहर 12 बजे कन्नौज कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे.
     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT