UP Lok Sabha elections Phase 4: चौथे चरण की 13 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, इस फेज में होगा अखिलेश का टेस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Lok Sabha elections Phase 4: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान होना है, जिनमें से तीन फेज में वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के लिए अब 13 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा. आपको बता दें कि जिन 13 सीटों पर आगामी सोमवार को मतदान होगा, वहां आज यानी 11 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. मालूम हो कि 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच में मतदान होना है. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं और इन सीटों पर 13 माई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.

इस चरण में अखिलेश की साख दांव पर

आपको बता दें कि इन 13 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चौथे चरण की हॉट सीट मानी जा रही कन्नौज  से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. 10 मई को इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा की और इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील की थी. कन्नौज में अखिलेश यादव की बेटी आदिति यादव भी अपने पिता के लिए वोट मांग रही हैं. उधर बीजेपी ने भी अपना पूरा दम-खम लगा दिया है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर काफी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. 

आइए जानते हैं इन 13 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों में कौन कितना पढ़ा लिखा है?

अकबरपुर: 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले - हाइस्कूल 
सपा उम्मीदवार राजाराम पाल - LLB, कानपुर विश्वविद्यालय 
बसपा उम्मीदवार राजेश कुमार द्विवेदी -  घर पर ही संस्कृत और हिन्दी की पढ़ाई

बहराइच: 

ADVERTISEMENT

भाजपा उम्मीदवार आनंद कुमार - पीएचडी, काशी विद्यापीठ और MBA, इलहाबाद विश्वविद्यालय
बसपा उम्मीदवार ब्रजेश कुमार - पीएचडी, JNU 
सपा उम्मीदवार रमेश चंद्र - ग्रेजुएशन, अवध विश्वविद्यालय

धौरहरा:

ADVERTISEMENT

सपा उम्मीदवार आनंग भदौरिया - एमएए, लखनऊ विश्वविद्यालय 
भाजपा उम्मीदवार रेखा वर्मा - 12वीं तक
बसपा उम्मीदवार श्याम किशोर अवस्थी - LLB, लखनऊ विश्वविद्यालय 

इटावा: 

सपा उम्मीदवार जितेन्द्र दोहरे - 12वीं 
भाजपा उम्मीदवार राम शंकर कठेरिया - पीएचडी, कानपुर विश्वविद्यालय 
बसपा उम्मीदवार शारिका सिंह बघेल - एमए (इंग्लिश)

फरूखाबाद: 

बसपा उम्मीदवार क्रांति पांडे - एमए
भाजपा मुकेश राजपूत - B.Sc
सपा उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य - M.S (सर्जरी) किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज 

हरदोई:

बसपा उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर - एमए
भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश - ग्रेजुएशन
सपा उम्मीदवार उषा वर्मा - एमए (इंग्लिश) 

कन्नौज: 

सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव - B.E (सिविल इंजीनियरिंग
बसपा उम्मीदवार इमरान बिन जफर - ग्रेजुएज
भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक - बीए 

कानपुर: 

कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा - एमए राजनीतिक विज्ञान 
बसपा कुलदीप भदौरिया - LLB, CSJMU कानपुर 
भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी -  M.Phill (सामाजिक विज्ञान)

लखीमपुर खीरी: 

भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी - LLB, कानपुर 
बसपा उम्मीदवार अक्षय कालरा - हाईस्कूल 
सपा उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा - P.G.D.M 

मिश्रिख:

बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार रावत - एमए, लखनऊ विश्वविद्यालय 
सपा उम्मीदवार  राम शंकर भार्गव -  हाईस्कूल
बसपा उम्मीदवार बीआर अहिरवार - B.Sc

शाहजहांपुर: 

बीजेपी की ओर से अरुण सागर - 12वीं तक
सपा उम्मीदवार राजेश कश्यप -  LL.M, रामस्वरुप मोमोरियल यूनिवर्सिटी
 बसपा उम्मीदवार डॉ. दोदराम वर्मा - पीएचडी  

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने लिखी है.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT