UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी की 10 सीटों पर 57.34% मतदान, संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग
Lok Sabha Election 3rd phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. शाम पांच बजे तक इतना मतदान हुआ है.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 3rd phase voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान हुआ. आज जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट शामिल हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चली. आगरा में 53.99%, आंवला- 57.08%, बदायूं- 54.05%, बरेली- 57.88%, एटा- 59.17%, फतेहपुर सीकरी- 57.09%, फिरोजाबाद- 58.22%, हाथरस- 55.36%, मैनपुरी- 58.59% और संभल में 62.81% वोटिंग हुई है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:05 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: 10 सीटों पर 57.34 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को 10 सीट के लिए मतदान हुआ. शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी कर दिया है. यूपी में औसतन 57.34 फीसदी मतदान हुआ है. आगरा में 53.99%, आंवला- 57.08%, बदायूं- 54.05%, बरेली- 57.88%, एटा- 59.17%, फतेहपुर सीकरी- 57.09%, फिरोजाबाद- 58.22%, हाथरस- 55.36%, मैनपुरी- 58.59% और संभल में 62.81% मतदान हुआ है.
- 06:41 PM • 07 May 2024
यूपी में शाम पांच बजे तक 55% हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट के लिए मंगलवार दोपहर पांच बजे तक औसतन 55 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम पांच बजे तक आगरा में 51.53 प्रतिशत, एटा में 57.07 प्रतिशत, आंवला में 54.73 प्रतिशत, बदायूं में 52.77 प्रतिशत, बरेली में 54.21 प्रतिशत, संभल में 52.24 प्रतिशत, बरेली में 54.21 प्रतिशत, फतेहपुर सिकरी में 54.93 प्रतिशत, हाथरस में 53.54 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 56.27 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
- 05:38 PM • 07 May 2024
यूपी में अब तक इतना हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट के लिए मंगलवार को मातदान जारी है. वहीं शाम पांच बजे तक यूपी में औसतन 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 05:20 PM • 07 May 2024
क्रूरता से हो रहा चुनाव - शिवपाल
मैनपुरी में वोट डालने आए शिवपाल यादव ने कहा कि, 'ये चुनाव काफी क्रूरता से चल रही है. जनता को वोट डालने से ही रोका जा रहा है. बदायूं से लेकर मैनपुरी तक कई जगह लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. इनको पता नहीं है कि सरकारें बदलती हैं. जब ये सरकार बदलेगी तो तब इन्हें पता चलेगा कि चुनाव कैसे होता है. हमने अधिकारियों की शिकायत तक करनी पड़ी है'
- 04:54 PM • 07 May 2024
तीन बजे तक यूपी में 46 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट के लिए मंगलवार दोपहर तीन बजे तक औसतन 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है. सपा ने बदायूं, संभल और मैनपुरी में कई जगहों पर प्रशासन द्वारा मतदान में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. तीन बजे तक आगरा में 43.67 प्रतिशत, एटा में 48.93 प्रतिशत, आंवला में 46.75 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 47.80 प्रतिशत, बदायूं में 45.44 प्रतिशत, बरेली में 45.96 प्रतिशत, मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत, संभल में 52.24 प्रतिशत और हाथरस में 44.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
- 04:15 PM • 07 May 2024
अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से की ये अपील
सपा चीफ अखिलेश यादव ने X पर कहा, "सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे. सब मिलकर डटे रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे. ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें."
- 04:12 PM • 07 May 2024
दोपहर तीन बजे तक हुआ कितना मतदान?
आपको बता दोपहर तीन बजे तक आगरा में 43.67 प्रतिशत, एटा में 48.93 प्रतिशत, आंवला में 46.75 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 47.80 प्रतिशत, बदायूं में 45.44 प्रतिशत, बरेली में 45.96 प्रतिशत, मैनपुरी में 46.80 प्रतिशत, संभल में 52.24 प्रतिशत और हाथरस में 44.63 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
- 03:41 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: श्रीकला ने कही भावुक बात
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: श्रीकला धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के लिए एक खास पोस्ट लिखा है. श्रीकला ने कहा, "...हमे पता है, आप आहत और उदास हैं, मैं भी हूं...लेकिन चिंता मत करिए, आपके आशीर्वाद से हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं."
- 03:23 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: कन्नौज में इस दिन अखिलेश और राहुल करेंगे जनसभा
आपको बता दें कि 10 मई को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की कन्नौज और कानपुर में संयुक्त जनसभा होगी. राहुल गांधी कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे. दोपहर 1.00 बजे कन्नौज में दोनों नेताओं की संयुक्त जनसभा होगी.
- 03:09 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: संभल में बुर्का पहने महिला की ID हो रही थी चेक, फिर घटी यह घटना
आपको बता दें कि संभल में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है. इसी बीच संभल में तैनात आईपीएस अनुकृति की वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल संभल में महिला पुलिसकर्मी मुस्लिम महिला वोटर्स को रोककर उनकी आईडी चेक कर रही थीं. इसके बाद ही उन्हें पोलिंग सेंटर पर जाने दे रही थीं. बूथ के गेट पर ही बुर्का मुस्लिम महिलाओं की आईडी चेक की जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अनुकृति मौके पर आ गईं और उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को फटकार लगा दी. अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति ने कहा कि बूथ के गेट पर आईडी चेंक करने का पुलिसकर्मियों का कोई अधिकार नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर:
- 02:53 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सपा चीफ अखिलेश यादव की बेटी ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आपको बता दें कि सपा चीफ अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने वोट डाला है.
- 02:51 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: डिंपल ने भाजपा पर बोला हमला
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा, "सत्ता में बैठे असुर प्रवृत्ति के लोग हैं. संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही है. मैनपुरी में बड़ी जीत होगी, BJP बौखला गई है. राम को मानने वाले सभी का सम्मान करते हैं. BJP राम के नाम पर सिर्फ वोट मांगती है."
- 02:29 PM • 07 May 2024
शिवपाल को लेकर ये क्या बोल गए दुर्विजय सिंह शाक्य!
बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य ने शिवपाल के गढ़ को लेकर दे दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा, 'गढ़ तो गुंडई का था उनका, आतंक का था.' देखिए उनके साथ ये खास बातचीत.
- 01:46 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी में 1 बजे तक हुआ 38.12% मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आपको बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 38.12% मतदान हुआ है.
- 01:41 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: अब भाजपा ने सपा पर लगाया आरोप
भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा, "विधानसभा गुन्नौर के बूथ नंबर 181 प्रा. स्कूल मीरमपुर कक्ष नंबर 1 पर सपा कार्यकर्ता मतदाताओं को धमका रहे हैं. निर्वाचन आयोग कार्यवाही करने का कष्ट करे."
- 01:35 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: संभल में वोट देने आए मुस्लिम शख्स को BJP वालों ने पकड़ा, फिर ये हुआ
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: संभल में भाजपा प्रत्याशी और फर्जी वोट डालने आए शख्स के बीच जमकर बहसबाजी हुई. भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने संभल के चौधरी सराय इलाके में बने बूथ पर एक मुस्लिम मतदाता को कथित तौर पर फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा. भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि, इस बूथ पर एक फर्जी मतदाता वोट डालने पहुंचा था. यहां पढ़ें पूरी खबर.
- 01:30 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: मैनपुरी में 1 बजे तक 37.65% मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: ताजा खबर यह सामने आ रही है कि मैनपुरी में 1 बजे तक 37.65% मतदान हुआ है.
- 01:25 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: अखिलेश बोले- ये फेज BJP का सफाया कर देगा
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: अखिलेश यादव ने कहा, "ये फेज भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा. आप देखिए क्या हालात है, क्यों मारपीट हो रही है? क्या कर रही पुलिस ये?"
- 01:21 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: 9 मई को कुशीनगर में नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: इस बीच खबर सामने आई है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य 9 मई को कुशीनगर में नामांकन करेंगे.
- 01:19 PM • 07 May 2024
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: अखिलेश बोले- पुलिस मारपीट क्यों कर रही है?
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, "पुलिस और प्रशासन का व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस मारपीट क्यों कर रही है. मैनपूरी में सपा के लोगों को पुलिस बंद कर रही है. लोगों को बाहर आकर ज्यादा मात्रा में वोट दें ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT