लेटेस्ट न्यूज़

UP Lok Sabha Election: तेजी से बढ़े सपा-कांग्रेस के वोट, लेटेस्ट सर्वे में अखिलेश के लिए गुड न्यूज

यूपी तक

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बात अगर UP की करें तो यहां विपक्षी पार्टियों का समूह 'INDIA' आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ सियासी बिसात बिछा रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Loksabha Chunav: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां विपक्षी पार्टियों का समूह 'INDIA' (Indian National Developmental Inclusive Alliance) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले NDA के खिलाफ सियासी बिसात बिछा रहा है. आखिर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश राज्य में कौनसी पार्टी आगे रहेगी? लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने के लिए समय-समय पर ओपिनियन पोल्स के आकंड़े सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आगामी चुनाव में क्या हो सकता है. इस बीच एक लेटेस्ट ओपिनियन पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जो यूपी में 'INDIA' का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे.

यह भी पढ़ें...