मुख्तार के बेटे अब्बास को कासगंज से लाया गया गाजीपुर जेल, जानें क्या है इसकी वजह?
माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को आज यानी रविवार को सुबह लगभग साढ़े चार बजे कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया.
ADVERTISEMENT

Abbas Ansari
Abbas Anasi News: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को आज यानी रविवार को सुबह लगभग साढ़े चार बजे कासगंज जेल से गाजीपुर जेल लाया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार, सपा समर्थित सुभासपा से मऊ विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उनकी एक याचिका पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा के लिए बेल दी है. सूचना के अनुसार, आज अब्बास गाजीपुर जेल में ही रहेंगे और कल सुबह 9 बजे उन्हें उनके पैतृक आवास मोहम्दाबाद फाटक ले जाया जाएगा, जहां शाम 6 बजे तक वे विभिन्न धार्मिक/दुआखानी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इस बीच उनकी सुरक्षा का भी इंतजाम पुलिस को रखना रहेगा.









