'हम उनके लिए गर्दन कटा देंगे...' मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का खुलकर विरोध

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन का मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद सपा दो फाड़ में बटी हुई है.  सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट काट कर रुचि वीरा को देना, अब सपा के लिए भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. सपा ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया और दावा किया कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. लेकिन मुरादाबाद से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ नजर आ रहा कि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं हैं. 

रुचि वीरा का विरोध

चुनाव प्रचार के तहत नुक्कड़ सभा में रुचि वीरा के सामने ही एसटी हसन के समर्थकों ने खुलकर विरोध किया. सोमवार रात मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रुचि वीरा को एक पार्षद का विरोध देखने को भी मिला. चुनाव प्रचार के तहत नुक्कड़ सभा में रुचि वीरा के सामने ही नगर निगम के पार्षद सद्दाम हुसैन ने खुलकर विरोध किया. सद्दाम हुसैन ने माइक पर बोलते हुए कहा कि डॉक्टर एसटी हसन साहब सैय्यद हैं, वो हमारे नवी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हम सैय्यदों की इज्जत करते हैं उनके लिए गर्दन कटा देंगे.

'कटा लेंगे गर्दन...'

सद्दाम हुसैन ने यहां तक कह दिया कि, 'डॉक्टर एसटी हसन साहब सैय्यद हैं, वो हमारे नवी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हम सैय्यदों की इज्जत करते हैं. सैय्यद के लिए हम अपनी गर्दन कटा देंगे. उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. आपको पहले उनसे मिलेन जाना चाहिए.' वहीं पार्षद के विरोध के बाद रुचि वीरा के कार्यक्रम में हंगामा खड़ा हो गया. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा में सबकुछ ठीक नहीं

बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पहले एसटी हसन को टिकट दिया था. लेकिन अंत में रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया, जिससे पार्टी के कुछ समर्थकों में नाराजगी शुरू हो गई. वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर भी टिकट को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके अलावा मेरठ लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है. सपा ने आखिरी समय में अतुल प्रधान को मौका दिया है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT