'हम उनके लिए गर्दन कटा देंगे...' मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का खुलकर विरोध
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन का मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद सपा दो फाड़ में बटी हुई है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन का मुरादाबाद से टिकट कटने के बाद सपा दो फाड़ में बटी हुई है. सांसद डॉ एसटी हसन का टिकट काट कर रुचि वीरा को देना, अब सपा के लिए भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. सपा ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया और दावा किया कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. लेकिन मुरादाबाद से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें साफ नजर आ रहा कि पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं हैं.









