Mainpuri Exit Poll 2024 : मैनपुरी का एग्जिट पोल, क्या डिंपल यादव की फंस गई सीट?
Mainpuri Lok Sabha Exit Poll 2024 : उत्तर प्रदेश की VIP सीटों में से एक माने जाने वाली मैनपुरी के एग्जिट पोल को आपके सामने रखने की कोशिश की है. मैनपुरी के स्थानीय पत्रकारों से जानिए यहां का एग्जिट पोल.
ADVERTISEMENT

mainpuri exit poll
Mainpuri Lok Sabha Exit Poll : 2024 का चुनावी रण का फाइनल राउंड हो चुका है. 19 अप्रैल से शुरू हुआ सात चरणों का मतदान एक जून को समाप्त हुआ. लगभग दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं नतीजों के पहले हमने उत्तर प्रदेश की VIP सीटों में से एक माने जाने वाली मैनपुरी के एग्जिट पोल को आपके सामने रखने की कोशिश की है. मैनपुरी के स्थानीय पत्रकारों से जानिए यहां का एग्जिट पोल.









