Election Result से पहले जश्न! जौनपुर से सपा के बाबू सिंह कुशवाहा ने ऑर्डर कर दी फूल मालाएं
Election Result: लोकसभा चुनावों का रिजल्ट कल यानी 4 जून के दिन आ रहा है. मगर चुनावी परिणामों से पहले ही सपा-भाजपा ने फूलों के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है. जौनपुर के सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने भी फूलों की मालाओं के ऑर्डर दिए हैं. जानिए
ADVERTISEMENT
Election Result: जौनपुर लोकसभा सीट पर सभी की नजर बनी हुई हैं. यहां से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ भाजपा ने कृपाशंकर सिंह पर दांव चला है. भाजपा को बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का साथ भी मिला हुआ है. इसी बीच एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए हैं.
एग्जिट पोल में भी जौनपुर लोकसभा सीट भाजपा के पाले में जाती हुई दिखाई दे रही है. मगर लगता है कि जौनपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित हैं. इसलिए ही उन्होंने पहले से ही कई कुंटल फूल-मालाओं का ऑर्डर दे रखा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बाबू सिंह कुशवाहा की तरफ से मिला 300 मालाओं का ऑर्डर
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर फूलों की बिक्री और मांग में अचानक इजाफा हुआ है. वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन इलाके में एक व्यापारी उदय प्रताप मौर्य की माने तो पिछले तीन-चार दिनों में वाराणसी फूलमंडी से फूलों की बिक्री डेढ़ गुनी से डबल हो गई है. ऐसे में फूलों के दामों में भी इजाफा हुआ है.
उदय प्रताप मौर्य का कहना है कि जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा ने भी 300 मालाओं का ऑर्डर दिया है. मगर रिजल्ट क्या होगा ये तो कोई नहीं जानता. उन्होंने आगे बताया कि सबसे ज्यादा फूल मालाओं का ऑर्डर भाजपा की तरफ से मिल रहा है. तो वही समाजवादी पार्टी भी अच्छी संख्या में फूलों का ऑर्डर दे रही है. यहां से फूलों की सप्लाई 45 से 50 कुंटल बढ़कर अब करीब 90 से 100 कुंटल तक जा पहुंची है. ऐसे में फूलों के रेट भी दोगुने हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
फूलों के व्यापार में आया जबरदस्त उछाल
वाराणसी फूल मंडी के फूल किसानों का कहना है कि गर्मी की वजह से उनके फूलों की बिक्री कम हो गई थी और फूलों की पैदावार भी काफी घट गई थी. मगर लोकसभा चुनावों को देखते हुए अचानक फूलों की मांग बढ़ गई है. ऐसे में फूलों के रेट भी दोगुने हो गए हैं. ऐसे में फूलों के किसानों को राहत मिली है और इससे किसान भी काफी खुश हैं.
Kaiserganj Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates | Uttar Pradesh Election Results 2024 Live | Gorakhpur Lok Sabha election result 2024 | Raebareli Lok Sabha Election Result 2024 Live | Amethi Lok Sabha Election Result 2024 live | Kannauj Lok Sabha Election Result 2024 Live | Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 live
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT