'लोग नकल करते हैं...', पीडीए के जवाब में पल्लवी पटेल ने बनाया PDM तो खूब बरसे अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम गठबंधन बनाकर सियासी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम गठबंधन बनाकर सियासी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पल्लवी पटेल के साथ मिलकर PDM (पिछड़ा, दलित,मुसलमान) न्याय मोर्चा बनाया है. वहीं पल्लवी पटेल को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है.
सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से अपना दल (K) और AIMIM की PDM मुहिम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब कोई ब्रांड फेमस हो जाता है तो उसकी नकल होने लगती है.
पल्लवी पटेल पर कही ये बात
मंगलवार को कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रैली के बाद सपा प्रमुख ने मीडिया से भी बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. वहीं सपा प्रमुख ने पल्लवी पटेल के पूछे गए सवाल पर कहा कि कुछ लोग बीजेपी के लिए बहुत सफाई से काम करते हैं. वहीं बसपा के उम्मीदवारी बदलने पर अखिलेश ने कहा कि, 'किसको लड़ा रहे हैं? मैं कभी कभी सोचता हूं कि सब हम ही से क्यों लड़ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाजपा पर बोला हमला
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज के विकास को रोका है. जो शहर कभी अपनी सुगंध के लिए जाना जाता था. वह सांसद की करतूतों की वजह से जाना जा रहा है. इस बार चुनाव चंदा वसूली के खिलाफ होने जा रहा है, ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का दबाव बनाकर जो चंदा वसूला है उसके खिलाफ होने जा रहा है.' भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि सवाल यह है कि लोकतंत्र में झूठे मुकदमे लगाकर किसी भी मुख्यमंत्री पद पर बैठे इंसान को जेल भेज देंगे आप? कैबिनेट के डिसीजन को आप नहीं मानेंगे? इंस्टीट्यूशंस को कोई कमजोर कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी है.
PDA के जवाब में बना है PDM
बता दें कि रविवार उत्तर प्रदेश में तीसरे मोर्चे का एलान हुआ. इस मोर्चे में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद शामिल हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल कमेरावादी, सपा गठबंधन में शामिल थी. खुद पल्लवी पटेल सिराथु से समाजवादी पार्टी ते सिंबल पर चुनाव लड़ा था और विधायक बनी थी. वहीं लोकसभा चुनाव आते-आते ये गठबंधन टूट गया है और पल्लवी पटेल ने नया मोर्चा बनाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT