Ghazipur Lok Sabha Journalists Prediction on exit poll 2024: गाजीपुर में कौन जीत रहा चुनाव?

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghazipur Lok Sabha exit poll 2024 : गाजीपुर लोकसभा सीट पर सबकी नजर है. मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को इंडिया गठबंधन से सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी बसपा से इस सीट पर पूर्व मंत्री मनोज सिंहा को हराकर चुनाव जीते थे. बीजेपी ने इस बार इस सीट पर पारस नाथ राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. जो पूर्व मंत्री मनोज सिंहा के करीबी माने जाते हैं. वहीं बसपा ने उमेश सिंह को मैदान में उतारा है. नतीजों से पहले गाजीपुर के पत्रकारों से जानिए वहां का एग्जित पोल

क्या कहते हैं गाजीपुर के पत्रकार

गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा ने बताया कि, 'मतदान के बाद हमने कई लोगों से बात करने की कोशिश की 10 में से 9 लोग साइलेंट ही रहे. लेकिन लोगों ने अपने मुद्दे जरुर बताए, लोगों के बीच में कोई राष्ट्रीय मुद्दा इस चुनाव में आते नहीं दिखा. जातिगत मुद्दे इस बार हावी दिखे. वहीं इस बार गाजीपुर में जातिगत मुद्दे काफी हावी दिखें. हांलाकि पूरे चुनाव को देखें तो सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी को थोड़ा एज मिलता नजर आ रहा है. पर इस बार जीत हार का अंतर कम रहेगा.'

वहीं स्थानीय पत्रकार दुर्गविजय सिंह ने बताया कि, चुनाव दिलचस्प हो गया है. सपा और भाजपा में सीधी लड़ाई है और बसपा रेस से बाहर हो गई है. अभी ये कहना कौन जीत रहा है, इसका अंदाजा नहीं लग पाया है पर भाजपा और सपा में से कोई भी जीते, उनके बीच अंतर काफी कम होगा.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्रकार अमीतेश ने बताया कि, इस बार वोटर काफी वोकल है. ये चुनाव नैरेटिव और काउंटर नैरेटिव का रहा है. कई लोगों ने जब भाजपा प्रत्याशी के नाम का एलान हुआ तो कहा कि अफजाल अंसारी को वॉकओवर दे दिया है.  लेकिन कोई स्पष्ट तस्वीर निकल कर सामने नहीं आई है. वहीं गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने कहा कि, 'मैं 2024 से चुनाव तो कवर कर रहा हूं पर इस चुनाव में वोटर जितना साइलेंट रहा है उतना किसी चुनाव में नहीं दिखा है. अग्निवीर योजना से नाराजगी और संविधान बचाने की बात लोगों तक पहुंची है. कुल मिलाकर अफजाल अंसारी थोड़ा एज लेते दिख रहे हैं गाजीपुर से.'

2019 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 

पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा  मनोज सिन्हा
4,46,690
सपा+बसपा अफजाल अंसारी
566,082
कांग्रेस अजीत प्रताप 19,834
जीत हार का अंतर 1,19,392  

नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT