लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर से आजम खान और अखिलेश, दोनों के प्रत्याशी ने भर दिया पर्चा! ये तो गजब ही हो गया

आमिर खान

रामपुर लोकसभा सीट दो गुटों में बट गई है. एक गुट अखिलेश यादव का है तो दूसरा गुट आजम खान का है. दोनों गुटों के नेताओं ने सपा की तरफ से नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Rampur
अखिलेश यादव और आजम खान
social share

Rampur Lok Sabha: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट ‘हॉट’ सीट मानी जाती है. यहां एक समय आजम खान और उनके परिवार का कब्जा रहा है. इसी वजह से ये सीट मैनपुरी की तरह सपा का गढ़ भी कहलाई जाती थी. मगर अब इस सीट को लेकर सपा में ऐसा हंगामा हुआ है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है. कहा जाता था कि रामपुर लोकसभा और विधानसभा के टिकट आजम परिवार ही फाइनल करता था. मगर अब जब आजम खान और उनके परिवार के सदस्य जेल में हैं, तो इस सीट पर सपा के टिकट फाइनल करने में भारी हंगामा मच गया है.

यह भी पढ़ें...