BJP की चुनाव समिति की बैठक खत्म, UP की इन VIP सीटों होगा ऐलान!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की कुल चार लिस्ट जारी की है. वहीं आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का जल्द एलान कियाजा सकता है.

बैठक खत्म होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी जल्द ही यूपी की कुछ हाई प्रोफाइल सीटों का एलान कर सकती है. इसमें सुल्तानपुर से मेनका गांधी, पीलीभीत से वरुण गांधी और कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के नाम को लेकर चर्चा तेज है.

भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को दिल्ली में बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई सीईसी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यानाथ, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT