पल्लवी पटेल और ओवैसी करने जा रहे गठबंधन का ऐलान, इस रणनीति ने बढ़ा दी अखिलेश यादव की टेंशन
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में एक नया गठबंधन का ऐलान आज हो सकता है. बता दें कि पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टियों के बीच गठबंधन हो सकता है. इस गठबंधन के सहारे पल्लवी पटेल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी करनी की रणनीति बना रही हैं.
ADVERTISEMENT

पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी. साथ में अखिलेश यादव
UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में हाथ मिला लिया है. दरअसल अपना दल कमेराबादी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बीच गठबंधन होने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी रविवार करीब 2 बजे लखनऊ में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रहे हैं.









