मतदान के बीच अंबेडकरनगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर में गेट कूद घुसी पुलिस? सपा ने दिखाया वीडियो

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ambedkarnagar Lok Sabha Election Phase 6 Voting :  लोकसभा चुनाव में आज यानी 25 मई के दिन छठे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है. छठे चरण में उत्तर प्रदेश के जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अंबेडकरनगर लोकसभा सीट शामिल है. वहीं अंबेडकरनगर में मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. सपा ने अंबेडकरनगर से अपने प्रत्याशी लालजी वर्मा को घर में नजरबंद करने का आरोप लगाया है. 

सपा का बड़ा आरोप

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि, 'सूचना है कि अंबेडकर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है. बताएं कि ये किस नियम के तहत पुलिस कर रही और क्या यही आपकी निष्पक्षता है.' साथ ही सपा ने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है. 

चुनाव आयोग को लिखे गए अपने पत्र ने सपा ने आरोप लगाया है कि, 'अंबेडकर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा को सत्ता पक्ष के इशारे पर प्रशासन ने नजरबंद कर लिया है. चुनाव आयोग इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर उन्हें नजरबंद से मुक्ति दिलाए.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए यूपी की 14 सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. इन 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. यूपी की14 लोकसभा सीट पर 162 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. बता दें कि छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (आरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (आरक्षित), भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में मतदान हो रहा है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT