अमेठी-रायबरेली पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने अखिलेश को किया मैसेज, जानें क्या कही बात
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धुआंधार प्रचार कर रही हैं, खासकर अमेठी और रायबरेली में.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धुआंधार प्रचार कर रही हैं, खासकर अमेठी और रायबरेली में. बता दें कि अमेठी और रायबरेली, दोनों संसदीय सीटों पर पांचवे चरण में यानी 20 मई को वोटिंग होनी है. कांग्रेस के लिए प्रचार में जुटीं प्रियंका गांधी ने यूपी तक से खास-बातचीत की. उन्होंने तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
अमेठी-रायबरेली में कौन आगे?
यूपी तक से बात करते हुअ प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'अमेठी और रायबरेली दोनों जगहों से कांग्रेस जीत रही है. जनता समझदार है, यहां के लोग जागरुक है. सही निर्णय लेंगे. वहीं रायबरेली से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश सिंह पर प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'उनका मुख्य काम है आतंक फैलाना. लोगों को प्रताड़ित करना. रायबरेली में कोटेदारों और प्रधानों को धमकाना. लोगों के मन में भय फैलाना. रायबरेली और अमेठी में भी लोग ऊब चुके हैं.'
वहीं अपने भाषणों में परिवार के नाम पर भावुक होने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'जहां-जहां मैं जाती हूं वहां अपनापन है. मैं गांव से गुजरी एक शख्स से मिली वह रोने लग गए. कहने लगे कि आपके पिताजी ने यहां पाठशाला बनाई थी. अभी किसी ने मुझे चिट्ठी दी कि आप बचपन में यहां आईं थी और आपने हमें टॉफी खिलाई थी, जब हम छोटे थे. हमारा यहां बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है. यह राजनीतिक रिश्ता नहीं है. हम सांसद रहे या ना रहे पर अमेठी और रायबरेली के रहेंगे.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं अमेठी से भाजपा उम्मीदवार पर कांग्रेस नेता ने कहा कि,' स्मृति ईरानी यहां किस उद्देश्य से आई थी. उनका एक ही मकसद था, राजनीतिक रिश्ते का. यहां से उनका और क्या रिश्ता है. यहां से उन्हें 40 साल लगेगा, यहां से रिश्ता बनाने के लिए. मेहनत करें.'
अखिलेश यादव को प्रियंका ने किया था मैसेज
ऐसी चर्चा है कि आपने अमेठी-रायबरेली आने के बाद अखिलेश यादव को मैसेज किया था...क्या था वो मैसेज? इसका जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'मैंने अखिलेश यादव को मैसेज किया कि आप लोग से कई बार हमने एलाइंस किया. इस बार उनके कार्यकर्ता जोश से लगे हुए. मैंने उनको मैसेज भेजा कि आपके कार्यकर्ता हमारे बहुत मदद कर रहे हैं और ऐसा हम भी कर रहे हैं, जहां-जहां उनके प्रत्याशी हैं. मैंने अखिलेश यादव को यह मैसेज भेजो था.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT