UP Board Result 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब सिर्फ कुछ घंटों में, यहां करें चेक

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान
10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान
social share
google news

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं रिजल्ट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दी है.

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट कल होगा घोषित. रिजल्ट आधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे.

UP Board Result 2023: यहां रोल नंबर डाल डायरेक्ट चेक करें 12वीं कक्षा का रिजल्ट

UP Board Result 2023: यहां रोल नंबर डाल डायरेक्ट चेक करें 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

आपको बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.  यूपी बोर्ड इस बार 30 साल बाद बिना किसी बाधा के परीक्षा कराने का रिकॉर्ड बनाया है. 30 साल में पहली बार बिना पेपर लीक हुए या बिना कोई पेपर कैंसिल हुए यूपी बोर्ड की परिक्षा पूरी हुई थी. इस बार बोर्ड नकल को लेकर काफी सख्त था. शिक्षा विभाग के साथ STF ने भी परीक्षा पर नज़र रखी थी, सरकार ने संगठित नक़ल कराने वालों पर NSA लगाने का फ़ैसला किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे. इस सभी छात्रों को अपने रिजल्ट (UP Board Result) का इंतजार है. यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा. स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.

UP Board 10th, 12th Result 2023 FAQ

ADVERTISEMENT

1. UP Board 2023 परिणाम कब जारी होंगे?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट यानी मंगलवार, 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे जारी किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

2. UP Board के 2023 परिणाम कैसे देखें?

10वीं और 12वीं के रिजल्ट यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे.

3. UP Board 2023 परिणाम में गलती की स्थिति में क्या करना चाहिए?

अगर आपका रिजल्ट किसी कारणवश गलत शो हो रहा है, या ई-मार्कशीट में गलती है, तो स्कूल के माध्यम से बोर्ड से संपर्क करें. गलती को दुरुस्त कराएं ताकि भविष्य में न हो कोई परेशानी.

4. UP Board 2023 परीक्षा के परिणामों के आधार पर अगले कदम क्या होंगे?

अगर आपके 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आ रहे हैं, तो आपके पास आगे के कई विकल्प हैं. आप आर्ट, साइंस, कॉर्मर्स, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अपनी पसंद की किसी भी फील्ड में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं. 12वीं के रिजल्ट के बाद आप मनचाहे फील्ड में ग्रैजुएशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल, 12वीं के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरियों इत्यादि के लिए प्रयास कर सकते हैं.

5. UP Board 2023 परीक्षा के नतीजों से संबंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upb.upmsp.edu.in पर संपर्क करें. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सारे जरूरी नंबर,ईमेल आईडी यहां क्लिक कर देखें.

6. UP Board 2023 परिणाम को कैसे डाउनलोड करें?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT