किसी को छोड़ कर चली गई पत्नी तो कोई करने लगा खेती...6 साल से VDO भर्ती रिजल्ट का इंतजार करे रहे अभ्यर्थी
UPSSSC VDO Recruitment : शायद ही किसी अभ्यर्थी की कुंडली में मौजूद सभी ग्रह सटीक जगह बैठे होंगे तभी अधनीस्थ सेवा चयन आयोग में इनकी भर्ती सही समय पर पूरी हुई होगी.
ADVERTISEMENT

UPSSSC VDO Recruitment
UPSSSC VDO Recruitment : शायद ही किसी अभ्यर्थी की कुंडली में मौजूद सभी ग्रह सटीक जगह बैठे होंगे तभी अधनीस्थ सेवा चयन आयोग में इनकी भर्ती सही समय पर पूरी हुई होगी. लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकतर अभ्यर्थियों की किस्मत उनसे नाराज है और नाराज हैं उनके माता-पिता और परिवारीजनों की अपेक्षाएं जिनको कंधों पर लिए यह छात्र यूपी के अलग-अलग जिलों से लखनऊ पहुंचते हैं, आयोग दफ्तर के बाहर धरना देने. पिछले 6 सालों में 6 दफा बजट आ चुका है, ग्राम विकास विभाग के मंत्री भी बदल चुके हैं लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो इन अभ्यर्थियों के मायूस चेहरे. इनकी नाम आंखे जो लगातार आयोग और विभाग से सवाल करती नजर आती हैं आखिर और कितना इंतजार.









