UP Board Result: वाराणसी में इन छात्रों ने फहराया परचम, यहां देखें टॉपर की पूरी लिस्ट
UP Board Varanasi Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया है. इस बार…
ADVERTISEMENT
UP Board Varanasi Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया है. इस बार 12वीं की परीक्षा में सिर्फ 75.52 छात्र ही सफल हो पाए हैं तो वहीं 10वीं की परीक्षा को 89.78% छात्रों ने ही पास किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद से टॉपर्स की लिस्ट भी आनी शुरू हो गई है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं वाराणसी जिले के उन छात्रों के बारे में जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है और टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं.
नमन ने किया 10वीं में जिला टॉप
10वीं की परीक्षा में नमन गुप्ता ने 600 में से 585 अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. नमन को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 97.50 प्रतिशत नंबर मिले हैं. इसी के साथ 97.33 प्रतिशत नंबर लाकर अर्चना ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अर्चना ने 600 में से 584 अंक हासिल किए हैं. अर्चना ने अपनी पढ़ाई शांति शिक्षा निकेतन से पूरी की है. जिले में तीसरा स्थान अंकिता देवी ने हासिल किया है. अंकिता ने 600 में से 580 नंबर प्राप्त किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी हैं टॉप-10 में शामिल
बता दें कि हाई स्कूल परीक्षा में जिला टॉप-10 की लिस्ट में चौथे नंबर पर अभय वर्मा का नाम है. अभय ने 600 में से 579 अंक हासिल किए हैं. हाई स्कूल परीक्षा में अभय को 96.50 प्रतिशत नंबर मिले हैं. सुहानी कुमारी ने 577 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा स्थान हासिल किया है. 576 अंक प्राप्त कर मोना पटेल ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है. 7वें स्थान पर खुशी पटेल का नाम है. खुशी ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 600 में से 575 अंक हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: एक स्कूल में पढ़ीं गनिया अख्तर-आफिया परवीन, 12वीं की टॉपर लिस्ट में 5वीं रैंक
8वें स्थान पर संयुक्त रूप से ओम प्रसाद मौर्य और संकेत विश्वकर्मा का नाम है. दोनों ने 600 में से 573 अंक हासिल किए हैं और 95.50 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं. 10वीं की परीक्षा में जिले में 9वें स्थान पर 4 छात्रों ने कब्जा जमाया है. राज पटेल, स्मृति पटेल, अमीषा वर्मा और अनुराग यादव ने 600 में से 572 अंक हासिल किए हैं.
10वें स्थान पर भी संयुक्त रूप से 5 छात्रों ने कब्जा जमाया है. कीर्ति सिंह, अमित गौतम, सर्वेश मौर्य, आर्यन मौर्य और सृष्टि जायसवाल ने 600 में से 571 अंक हासिल कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
ADVERTISEMENT
सिमरन ने किया 12वीं में जिला टॉप
इंटर की परीक्षा में सिमरन पटेल ने 96.40% नंबर हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. 12वीं की परीक्षा में सिमरन ने 500 में से 482 अंक प्राप्त किए हैं. सिमरन ने अपनी पढ़ाई श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज से की है. दिव्यांशी सिंह और सुहानी मोदनवाल ने संयुक्त रूप से जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. दोनों ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं.
बता दें कि तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से 3 छात्रों ने कब्जा जमाया है. हर्ष कुमार लिधोरिया, दिव्यकरण पटेल और सोनल सिंह ने 500 में से 477 अंक हासिल करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ये छात्र हैं टॉप-10 लिस्ट में शामिल
इसी के साथ गुंजन सिंह, अनु पटेल और अमित कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से 500 में से 476 अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया है. इंटर की परीक्षा में श्रेयश जायसवाल और प्राची ने जिले में 5वां स्थान हासिल किया है. इन्होंने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ 500 में से 474 अंक लेकर अमरीन सिद्दीकी ने जिले में छठा स्थान हासिल किया है. 7वें नंबर पर शुभम कुमार सिंह ने कब्जा जमाया है.
इसी के साथ संयुक्त रूप से विभा पाल, अमित सिंह, विशाल पटेल और मनिशा यादव ने 500 में से 471 अंक हासिल करके जिले में 8वां स्थान प्राप्त किया है. जिले में 9वां स्थान वैष्णो केशरी, विकास कुमार, शुभम कुशवाहा, रिषिका मौर्य और ऋषभ यादव ने संयुक्त रूप से हासिल किया है. इन्होंने इंटर की परीक्षा में 500 में से 470 अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ 500 में से 469 अंक हासिल कर आलोक कुमार मौर्य, करिश्मा पटेल और श्रेया केशरी ने जिले में 10वां स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- कैसे हुआ था असद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर? कैमरे पर दिखाया गया हर एंगल से, आप भी देखें
ADVERTISEMENT