आगरा की दिव्या ने घर में बैठे-बैठे कर दिया कमाल, यूपीपीसीएस में हासिल की Rank-1
UPPCS Result Divya Sikarwar Topper: उत्तर प्रदेश के आगरा में फौजी राजपाल सिकरवार के घर शुक्रवार को अचानक से खुशियों का अंबार लग गया. दरअसल,…
ADVERTISEMENT

UPPCS Result Divya Sikarwar Topper: उत्तर प्रदेश के आगरा में फौजी राजपाल सिकरवार के घर शुक्रवार को अचानक से खुशियों का अंबार लग गया. दरअसल, राजपाल सिकरवार की बेटी दिव्या सिकरवार ने यूपीपीसीएस की परीक्षा में टॉप किया है. राजपाल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी आंखों के सामने पैदा हुई बच्ची एक दिन स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उत्तर प्रदेश की सबसे कठिन परीक्षा में शीर्ष स्थान पर जाकर खड़ी हो जाएगी. हां इतना जरूर है कि राजपाल को दिव्या पर अबकी बार यह भरोसा था कि यूपीपीसीएस की परीक्षा में वह बाजी मार लेगी. दिव्या सिकरवार उत्तर प्रदेश टॉप करने के बाद बेहद खुश हैं और इस खुशी में वह अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ उनके माता-पिता, भाई, रिश्तेदार, नातेदार, गांव के लोग शामिल हैं.









