CBSE Result 2025: 42 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं CBSE बोर्ड रिजल्ट का इंतजार, कब आ रहा है? ये पता चला

निष्ठा ब्रत

CBSE बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है. इस साल 42 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट के बाद फेल छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा, जिससे वे साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

CBSE Result 2025: देशभर के लाखों छात्रों और अभिभावकों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं, क्योंकि जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने हैं. साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए 42 लाख से अधिक छात्रों को अपने भविष्य की दिशा तय करने के लिए इस रिजल्ट का इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE कभी भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परिणाम इस सप्ताह जारी कर सकता है. ऐसे में छात्रों से लेकर उनके परिवार तक सभी की निगाहें अब सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हैं.

रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

CBSE बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगइन करना होगा. इसके बाद वे अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे.

पिछले साल कब आया था रिजल्ट?

2024 में CBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था. इस बार भी रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें...

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

इस बार बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया:
10वीं कक्षा: लगभग 24.12 लाख छात्र
12वीं कक्षा: लगभग 17.88 लाख छात्र
इस प्रकार कुल मिलाकर 42 लाख से अधिक छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए हैं.

अगर कोई विषय में फेल हो जाए तो?

अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. CBSE उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा का अवसर देगा, जिससे छात्र उसी शैक्षणिक सत्र में दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं.

डिजिलॉकर का रखें ध्यान

CBSE पहले ही छात्रों को DigiLocker अकाउंट तैयार रखने की सलाह दे चुका है. बोर्ड की ओर से डिजिटल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज सबसे पहले यहीं पर उपलब्ध कराए जाएंगे, इसलिए DigiLocker का इस्तेमाल अनिवार्य होगा.

 ये भी पढ़ें: NMDC Steel Limited में 934 पदों पर निकली भर्तियां, सरकारी नौकरी का आया बड़ा मौका, सब कुछ जानें

 

    follow whatsapp