लेटेस्ट न्यूज़

देश के प्रमुख शोध संस्थान BRIC-NII ने निकाली भर्ती, जानिए इसकी हर डिटेल

निष्ठा ब्रत

BRIC-NII Recruitment 2025: BRIC-NII ने Staff Scientist-III और IV के 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अंतिम तिथि 26 मई 2025 है. जल्द करें ऑनलाइन आवेदन.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

BRIC-NII Recruitment 2025: ब्रिक-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (BRIC-NII) भारत का प्रमुख शोध संस्थान है. BRIC-NII ने वैज्ञानिकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह संस्थान इम्यूनोलॉजी और संबद्ध विज्ञानों में अत्याधुनिक शोध सुविधाओं से सुसज्जित है और अब अपने संस्थान में अनुसंधान और विकास के लिए Staff Scientist-III और Staff Scientist-IV पदों पर आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती विज्ञापन NII/01/Sci/2025 के तहत जारी किया गया है. आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 26 मई है.

यह भी पढ़ें...